
राजस्थान में आए 369 नए कोरोना पॉजिटिव, 9 की मौत






जयपुर। राजस्थान में कोरोना के केस लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को 369 नए कोरोना मरीज सामने आए तथा 9 लोगों की कोरोना से मौत हुई। जयपुर में काफी संख्या में कोरोना पॉजिटिव सामने आए। जयपुर में 100 संक्रमित सामने आए है। इसके अलावा जोधपुर, भरतपुर, पाली में ज्यादा मामले दर्ज किए गए है। वहीं प्रदेश में अब 2662 एक्टिव केस हैं। मंगलवार को 267 लोगों को अस्पताल से रिकवरी होने के बाद छुट्टी दे दी गई है।
यहां मिले नए पॉजिटिव
अजमेर 9, अलवर 19, बांसवाड़ा 1, बारां 1, बाड़मेर 5, भरतपुर 51, भीलवाड़ा 2, बीकानेर 3, बूंदी 1, चूरू 7, दौसा 4, धोलपुर 3, डूंगरपुर 1, गंगानगर 1, जयपुर 100, जैसलमेर 2, जालोर 2, झालावाड़ 2, झुंझूनू 12, जोधपुर 65, करौली 4, कोटा 7, नागौर 9, पाली 39, सवाईमाधोपुर 1, सीकर 8, सिरोही 1, अन्य राज्य 9। प्रदेश में मंगलवार को अजमेर 2, भरतपुर 1, जयपुर 3, जोधपुर 2 व एक अन्य राज्य से आए व्यक्ति की मौत हुई हैं।
परकोटे में एक ही घर में मिले 26 मरीज राजधानी जयपुर में मंगलवार को वापस कोरोना का विस्पफोट हुआ, यहां परकोटा क्षेत्र में आवाजाही बढ़ते ही संक्रमण तेजी से बढऩे लगा है और पानों का दरीबा स्थित एक ही घर में 26 नए सामने आए है। लॉकडाउन खत्म होने के बाद कई तरह की छूट दी गई है। अब अनलॉक 1.0 शुरू हो चुका है। ऐसे में सावधान नहीं रहे तो इस तरह के कई मामले लगातार सामने आ सकते हैं। जरूरत है कि कोरोना से हर कोई सावधान रहे तथा आवश्यक सतर्कता बरतें।
पाली में टोल प्लाजा के 25 कार्मिक मिले पॉजिटिव पाली जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अभी भी थम नहीं रहा है। मंगलवार को 39 नए केस सामने आए, जिनमें 25 अकेले गाजनगढ़ टोल प्लाजा के कार्मिक है। अब तक 641 केस पॉजिटिव हुए हैं, जिनमें से 405 प्रवासी नागरिक है। वर्तमान में 155 केस एक्टिव है। मंगलवार को 20 लोगों को अस्पताल से रिकवरी होने के बाद छुट्टी दे दी गई है।


