
36 नए पॉजिटिव मरीज मिले, राजस्थान में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा हुआ 2221





जयपुर। प्रदेशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रदेशभर में आज 36 नए पॉजिटिव मरीज मिले जबकि जयपुर में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। आज सुबह जयपुर, झालावाड़ में 9-9, जोधपुर,टोंक में 6-6, कोटा में 4 और भीलवाड़ा जैसलमेर में 1-1 पॉजिटिव मरीज सामने आया । प्रदेशभर में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 2221 हो गया वहीं 45 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की अब-तक मौत हो चुकी है।
जयपुर में हुई है तीनों पॉजिटिव मरीज की मौत
जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई जबकि 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। बता दें राजधानी जयपुर में अब-तक 817 कोरोना संक्रमित मरीज मिले चुके है जबकि 27 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है । जानकारी के अनुसार तीनों लोगों की रिपोर्ट मौत के बाद पॉजिटिव आई है ।
झालावाड़ में 9 और टोंक,जोधपुर में मिले6-6 पॉजिटिव
आज सुबह मिले मरीजों में झालावाड़ जिले में 9 जबकि टोंक,जोधपुर में 6-6 नए संक्रमित मरीज मिले। झालावाड़ में अब-तक 39, टोंक में 121 और जोधपुर में 370 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले चुके है । इन जिलों के अलावा आज कोटा में 4 और जैसलमेर भीलवाड़ा में भी एक -एक पॉजिटिव मरीज मिला ।
82942 लोगों की हुई कोरोना वायरस की जांच
प्रदेशभर में अब-तक 82942 लोगों की कोरोना वायरस की जांच हो चुकी है । 82942 लोगों में 2221 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई वहीं 75670 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव जबकि 5051 लोगों की रिपोर्ट अभी नहीं आई है ।


