Gold Silver

बीकानेर से 35 पुलिस अधिकारियों और जवानों को मिलेगा सेवा पदक, डीजीपी ने घोषित किये नाम

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पुलिस मुख्यालय द्वारा सेवा पदकों की घोषणा की गयी है। डीजीपी उमेश मिश्रा ने पदक पाने वाले पुलिस अधिकारियों के नामों की सूची जारी की है। दरअसल, यह पदक केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा उत्कृष्ट सेवााओं के लिए प्रदान किया जाता है। पुलिस मुख्यालय की और से 172 पुलिस अधिकारियों और जवानों को अति उत्कृष्ट सेवा पदक और 164 को उत्कृष्ट सेवा पदक की घोषणा की गयी है। जिनमें बीकानेर से 35 पुलिस अधिकारियों और जवानों का चयन किया गया है।

अति उत्कृष्ट सेवा पदक में डीएसबी ऑफिस में तैनात एएसआई अमीचंद विश्रोई,हैड कांस्टेबल कानदान चारण,आरएसी की दसवी बटालियन के शंकर लाल विश्रोई,पुलिस मोटर ड्राइविंग स्कूल के हैड कांस्टेबल राजेन्द्र कुमार,आरएसी की तीसरी बटािलयन में तैनात सांवरमल मीणा,आरएसी की तीसरी बटालिय के हैड कांस्टेबल होशियार सिंह, सुरेश कुमार मीणा, दसवी बटालियन के कांस्टेबल हरनेक सिंह, जयपाल, तीसरी बटालियन के कांस्टेबल डालू सिंह, मेहताब सिंह, ओमप्रकाश मन, संतदास स्वामी, हनुमानराम, संतराम, रामेश्वर लाल मेघवाल, हंसराज शर्मा, याकूब खान, बजरंग सिंह, विजय कुमार को अति उत्कृष्ट सेवा पदक दिया जाएगा।

वहीं सीआई मनेाज शर्मा, पुलिस ट्रेनिग स्कूल के इंस्पेक्टर कमला पुनिया, सब इंस्पेक्टर टे्रफिक पुलिस के महेन्द्र सिंह मीणा, श्रीडूंगरगढ़ थाने में तैनात एएसआई पुर्णमल जाट, ट्रेफिक पुलिस में तैनात एएसआई मीठालाल मीणा, साइबर यूनिट में तैनात हैड कांस्टेबल विमलेश कुमार, आरएसी की दसवी बटालियन में तैनात हैड कांस्टेबल प्रदीप कुमार मीणा, सीआईडी जोन में तैनात हैड कांस्टेबल विजय सिंह अहीर, सजन सिंह, बद्री प्रसाद मीणा, श्रवण राम मेघवाल, भंवरलाल विश्रोई, रामनिवास सारस्वत, ट्रैफिक में तैनात प्रमोद कुमार, दंतौर थाने में तैनात उगमाराम माली को उत्कृष्ट सेवा पदक दिया जाएगा।

Join Whatsapp 26