
बस से पकड़ा 342 किलो डोडा पोस्त, एक तस्कर गिरफ्तार






हनुमानगढ़ जिले की पीलीबंगा पुलिस ने डीएसटी के सहयोग से बड़ी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है। डीएसटी को सूचना मिलने पर पीलीबंगा पुलिस ने बस को रुकवा कर तलाशी ली तो प्राइवेट बस में 3 क्विंटल 42 किलो (342 किलो) अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने बस को जब्त कर अवैध डोडा पोस्त सहित 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच टाउन थाना प्रभारी दिनेश सारण को सौंपी है। कार्यवाहक थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस को डीएसटी से प्राइवेट में बड़ी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त की तस्करी की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने राधास्वामी डेरे के पास नाकाबंदी करवाई। नाकाबंदी के दौरान एक बस को रोककर तलाशी ली तो 3 क्विंटल 42 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने बस को जब्त करने के साथ ही तस्कर को गिरफ्तार कर थाने लाई। पूछताछ में तस्कर की पहचान संजीव उर्फ संजय कुमार पुत्र शिव भगवान बिश्नोई निवासी संगरिया के रूप में हुई। पुलिस ने तस्कर संजीव उर्फ संजय कुमार के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


