
34 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी, ईलाज के दौरान मौत






बीकानेर। जिले में आत्महत्याओं का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, जो आमजन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। जिले के हंदा थाना क्षेत्र के गांव सियाणा सांखलान निवासी विरेन्द्र कुमार (34) पुत्र हरिशचन्द्र ने अपने खेत में फांसी लगा ली। सूचना मिलने पर पहुंचे परिजन उसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल लेकर आए जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में मृतक के भाई रघुवीर चोहन की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आत्महत्या का कारणों का पता नहीं चल पाया है।


