
गौडू में 33केवी जीएसएस शुरू, किसानों को मिलेगी बिजली





बज्जू. तिलाराम. बज्जू उपखण्ड के गोडू ग्राम पंचायत में 33 केवी जीएसएस शुरू ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी के प्रयास से ग्रामीणों को मिली राहत जीएसएस शुरू होने किसानों को मिलेगा लाभ आज जनप्रतिनधियों व किसानों जीएसएस से विद्युत आपूर्ति का शुभारंभ किया जिसमें पूर्व सरपंच गणपत राम अनोपाराम सहीराम पोलाराम कानूराम आदि उपस्थित रहे।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



