Gold Silver

आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर की सफलता : डाॅ. स्वामी ने किया दुर्लभ कार्डियक इंटरवेंशन

आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर में हुआ दुर्लभ कार्डियक इन्टरवेंशन
खुलासा न्यूज़, बीकानेर । सादुलगंज में पाॅलिटेक्निक काॅलेज के सामने स्थित आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर में हार्ट पेशेंट की अत्याधुनिक तकनीक से जटिल हार्ट के केस को बिना चीरफाड़ कर एक चमत्कारिक कार्य किया है। जानकारी के अनुसार एक मरीज जिसकी हार्ट की तीनों नसें ब्लॉक थी, परंतु क्रिटिकल ब्लॉक एक ही था जिसका सिन्टैक्स स्कोर 22 से कम था। सिन्टैक्स स्कोर 33 के बाद बाइपास सर्जरी आधुनिक समय में गाइडलाइन में है फिर कई बार कार्डियोलॉजिस्ट अपने कम अनुभव के कारण कम सिन्टैक्स स्कोर पर ही हाथ खड़े कर देते है। ऐसा ही एक मरीज सादुलगंज पॉलीटेक्निक कॉलेज के सामने स्थित आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर के विभागाध्यक्ष डॉ. बी.एल.स्वामी के पास पहुंचा। जहां मरीज की एक मुख्य नस में ही क्रिटिकल ब्लॉक जिसे इस वक्त के दुनिया के बेस्ट स्टंट रिसोल्युट ऑनिक्स डालकर सिर्फ एक स्टंट से ठीक कर दिया। बाकी दो ब्लॉक में एक ब्लॉक नॉन-डॉमिनेंट नसे में था। जिसमें कभी भी कोई इंटरवेंशन की जरूरत नहीं होती है। साथ एक और अन्य नस में 50-60 प्रतिशत ब्लॉक था तथा नस भी बहुत छोटी थी जिसमें कभी कोई स्टंट और बाइपास ग्राफ्ट सफल नहीं रहता है। मरीज की अत्याधुनिक तकनीक से जटिल हार्ट के केस को भी बिना चीरफाड़ के करना एक चमत्कारित कार्य है। ऐसे मरीज को आज तक दिल्ली एवं जयपुर भटकना पड़ता था साथ ही बाइपास एक बहुत बड़ी शल्य प्रक्रिया है जिसके स्वयं के कई उलझने है एवं बहुत महंगी सर्जरी है।

Join Whatsapp 26