हार्ट अटैक आने से 33 वर्षीय आर्मी जवान की मौत

हार्ट अटैक आने से 33 वर्षीय आर्मी जवान की मौत

बीकानेर। हार्ट अटैक आने से 33 वर्षीय आर्मी जवान की मौत हो गई। घटना सदर थाना क्षेत्र स्थित आर्मी एरिया की है। जहां कर्नाटक निवासी मंजुनाथ बैलकुरा (33) आर्मी कैंट बीकानेर में नायक पद पर पदस्थापित था। हार्ट अटैक होने से ईलाज के दौरान मौत हो गई। इस संबंध में मृतक जवान के भाई यल्लप्प बैलकुर ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए मर्ग दर्ज करवायी। जिसमें बताया कि उसका भाई मंजुनाथ हाल में आर्मी केंट बीकानेर में नायक पद पर पदस्थापित था। वह परिवार सहित अपनी ड्यूटी स्थल आर्मी के अंदर आर्मी क्वाटर में निवास करता था। जिसकी हृदयघात होने से मंजुनाथ की तबीयत खराब हो गयी। जिसे मिल्ट्री अस्पताल बीकानेर में भर्ती करवाया गया। जहां पांच दिन तक उसका ईलाज चला और 11 अगस्त दौराने ईलाज हार्ट अटैक होने से उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |