
33 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए इन इलाकों से






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में शहर व गांवों में कोरोना संक्रमण अब बढ़ता ही जा रहा है। अभी आएं 33 पॉजिटिव में हेमासर,रानीबाजार,जेएनवी,नगर निगम,उदासर,तेलीवाडा,एमडीवी से चार,बागड़ी मोहल्ला,सीताराम भवन के पास,नत्थूसर गेट से दो,कोटगेट थाना,हनुमान हत्था से दो,बेणीसर,सुदर्शना नगर,पुरानी गिन्नाणी,गंगाशहर,रिडमलसर,लूणकरणसर थाना,गोकुल बस्ती,उस्ता बारी से दो,जस्सूसर गेट से दो,छबीली घाटी,सुनारों की गुवाड़,जवाहर नगर,नत्थूसर बास,नागणेची मंदिर के पास और एक अन्य मरीज शामिल है।


