
बीकानेर के इन इलाकों से आए 326 पाॅजीटिव, पहली लहर में नहीं आए थे इतने मरीज






खुलासा न्यूज बीकानेर। 59 घंटों के कफ्र्यू से पहले आए पॉजिटिव आंकड़ों ने होश उड़ा दिए हैं। आज अब तक कुल 326 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ गये हैं। इनमें सेटेलाइट अस्पताल के सैंपलों में से करीब 85 पॉजिटिव निकले, वहीं पीबीएम ओपीडी में लिए सैंपलों में से करीब डेढ़ सौ पॉजिटिव पाए गए हैं। जानकारी के अनुसार 326के इस आंकड़े में बीकानेर का लगभग हर हिस्सा चपेट में आ चुका है । ऐसे में अब भी आमजन को संभल जाना चाहिए। अगर 59 घंटों के कफ्र्यू की पालना ईमानदारी से नहीं की गई तो परिणाम और अधिक घातक आ सकते हैं। अभी घर में रहकर शहर व देश को बचाना ही हर नागरिक की प्राथमिकता होनी चाहिए। यही सच्ची देशभक्ति है।
अब तो कोरोना की पहली लहर का रिकार्ड भी ध्वस्त हो गया है। शुक्रवार को बीकानेर में एक साथ 326 काेरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। एक दिन में इतने रोगी अब तक बीकानेर में नहीं आए थे। कोरोना ने बीकानेर के हर क्षेत्र को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को जिन 326 लोगों को कोरोना हुआ है, उनमें शहर के अलावा गांव के भी बड़ी संख्या में केस है।
सैटेलाइट क्षेत्र में 80 से अधिक केस
बीकानेर के सेटेलाइट अस्पताल क्षेत्र में सर्वाधिक पॉजिटिव केस सामने आए हैं। यहां परकोटे के भीतर के कई चौक, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, मुक्ता प्रसाद काॅलोनी, बंगला नगर, सर्वोदय बस्ती, जस्सूसर गेट, पाबू बारी, पारीक चाैक, चौखूंटी सहित अनेक क्षेत्रों के पॉजिटिव केस आए हैं। जस्सूसर गेट पर स्थित इस अस्पताल में पिछली बार भी सर्वाधिक पॉजिटिव केस आए थे।
अकेले नोखा में 25 पॉजिटिव केस
बीकानेर के ग्रामीण क्षेत्रों में काेरोना के रिकार्ड केस सामने आ रहे हैं। शुक्रवार की रिपोर्ट में अकेले नोखा कस्बे में पच्चीस केस सामने आए हैं। नोखा कस्बे के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी पॉजिटिव रोगी है। कोरोना ने नोखा को इस बार अपने शिकंजे में कस लिया है। यहां रोडा सहित आसपास के अधिकांश गांवों में रोगी मिल रहे हैं। इसके बाद भी क्षेत्र में जबर्दस्त भीड़ भाड़ देखी जा रही है।
पॉश कॉलोनियों में खतरा
बीकानेर की पॉश कॉलोनियों में खतरा सबसे ज्यादा नजर आ रहा है। खासकर जयनारायण व्यास कॉलोनी, पवनपुरी, सार्दुल गंज, सार्दुल कॉलोनी, करणी नगर, गांधी नगर, शास्त्री नगर में पॉजिटिव केस आ रहे हैं। इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग बाहर से आए हैं। उनमें पॉजिटिव केस सामने आए हैं।
गंगाशहर हॉटस्पॉट बना
बीकानेर में इस बार गंगाशहर हॉटस्पॉट है। शुक्रवार की रिपोर्ट में भी यहां पॉजिटिव केस की झड़ी लगी हुई है। पहले यहां बाहर से आए प्रवासी ही पॉजिटिव आ रहे थे लेकिन अब आम आदमी को यह बीमारी अपनी गिरफ्त में ले रही है। गंगाशहर के साथ ही भीनासर व आसपास के क्षेत्र भी पॉजिटिव आ रहे हैं।
आज से लगा कर्फ्यू, रास्तों में पुलिस सख्त
बीकानेर में आज शाम से कर्फ्यू लगा दिया गया है। राज्यभर में हो रही सख्ती के बीच बीकानेर में शाम पांच बजे से पहले ही दुकानदारों ने ताले लगा दिए थे। अब सोमवार को ही यह बाजार खुलेंगे। शुक्रवार शाम पुलिस ने कोटगेट से मार्चपास्ट करते हुए संदेश दिया कि इस बार काफी सख्ती रहने वाली है। सीओ सिटी सुभाष शर्मा ने बताया कि बीकानेर में आवश्यक सेवाओं के अलावा सब कुछ बंद रहेगा। अगर कोई सड़क पर नजर आयेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल सहित अन्य सुविधाओं में सहयोग के लिए भी पुलिस तैयार मिलेगी।


