
करंट की चपेट में आने से 32 वर्षीय युवक की मौत






करंट की चपेट में आने से 32 वर्षीय युवक की मौत
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बिजली का करंट लगने से 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मामला जिले के पांचू पुलिस थाना क्षेत्र का है। पांचू पुलिस थाना के जांगलू गांव की रोही में काला भाट कुण्ड निवासी मनीष पुत्र पाबुराम बिश्रोई ने रिपोर्ट दी की परिवादी का 32 वर्षीय भाई श्यामसुन्दर रात्रि के समय अपने खेत में काम रहा था इस दौरान बिजली का करंट लगने से उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामले में मृतक के भाई की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज की है।


