
राजस्थान: नए सत्र में 312 सरकारी स्कूल होंगे मर्ज — शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का ऐलान





राजस्थान: नए सत्र में 312 सरकारी स्कूल होंगे मर्ज — शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का ऐलान
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। राजस्थान में अब कम नामांकन वाले सरकारी स्कूलों को एकीकृत (मर्ज) करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बुधवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि नए शैक्षणिक सत्र से 312 स्कूलों को नजदीकी स्कूलों में मर्ज किया जाएगा।
मंत्री ने बताया कि पहले चरण में जिन स्कूलों का नामांकन 25 से कम है या शून्य है, उन्हें मर्ज किया जाएगा। इनमें 155 सीनियर सेकंडरी स्कूल (25 से कम नामांकन वाले) और 157 प्राथमिक स्कूल (शून्य नामांकन वाले) शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस साल अब तक 449 स्कूलों का मर्ज किया जा चुका है।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि लम्बे समय से अटकी हुई प्रमोशन प्रक्रिया को गति दी गई है। पिछले 22 महीनों में 50,000 कर्मचारियों का प्रमोशन किया गया है और जल्द ही 21 हजार पदों पर भर्ती व प्रमोशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। दिलावर ने कहा कि प्रदेश में कहीं शिक्षक अधिक तो कहीं कम होने की शिकायतें मिलती हैं। इस असंतुलन को दूर करने के लिए अब स्टाफिंग पैटर्न लागू किया जाएगा।
निजी स्कूल में छात्रा की मौत के मामले में मंत्री दिलावर ने कहा कि जांच टीम बनाई गई है, जो दो दिन में रिपोर्ट देकर निर्णय लेगी। मदन दिलावर ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में लगाए गए विलायती बबूल पेड़ पर्यावरण और जलस्तर के लिए हानिकारक हैं। इन्हें अब पूरी तरह समाप्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बबूल से प्रदूषण और भू-जल स्तर पर बुरा असर पड़ता है।




