पांच वर्ष तक के 3,08,803 बच्चों ने गटकी दो बूंद जिंदगी की, अब घर-घर जाकर पिलाएंगे ओपीवी

पांच वर्ष तक के 3,08,803 बच्चों ने गटकी दो बूंद जिंदगी की, अब घर-घर जाकर पिलाएंगे ओपीवी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो महाअभियान के तहत रविवार को 0 से 5 वर्ष तक के 3,08,803 बच्चों को बूथों पर बाईवेलेंट ओरल पोलियो वैक्सीन की 2 बूँदें पिलाई गई। सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जिले के 4,21,602 के लक्ष्य के विरुद्ध पहले दिन 73.25 प्रतिशत उपलब्धि हासिल कर ली गई।

 

हुई सघन मॉनिटरिंग

शहर से लेकर गांव तक संभाग, जिला व खंड स्तरीय अधिकारियों तथा डिपो प्रभारियों ने अभियान की प्रभावी मॉनिटरिंग कर गुणवत्ता सुनिश्चित की। सीएमएचओ डॉ राजेश गुप्ता ने यूपीएचसी नंबर 3, 4, 6, यूपीएचसी मुरलीधर व्यास नगर, मुक्ता प्रसाद कॉलोनी, सर्वोदय बस्ती, इंदिरा कॉलोनी व फोर्ट डिस्पेंसरी सहित अधिकांश शहरी बूथ का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। आरसीएचओ डॉ मुकेश जनागल ने कोलायत ब्लॉक जबकि डॉ सीएस मोदी द्वारा खाजूवाला ब्लॉक में पोलियो बूथो का निरीक्षण किया गया। डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता ने बीकानेर शहरी तथा बीकानेर ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न बूथ का निरीक्षण किया। शहरी प्रभारी डॉ मनोज गुप्ता ने विभिन्न यूपीएचसी में पिलाई जा रही पोलियो खुराक की मॉनिटरिंग की गई।

अब घर-घर पिलाएंगे ओपीवी

जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश जनागल ने बताया कि पोलियो बूथ पर कार्यरत चार सदस्यीय दल 9 व 10 दिसंबर को दो टीमों में विभक्त होकर सम्पूर्ण जिले में घर-घर जाकर बूथ पर दवा पीने से वंचित रह गये बच्चों को ढुंढते हुये पोलियो के विरूद्ध प्रतिरक्षण का कार्य करेगें। घरों में विजिट के दौरान बच्चों की उपस्थिति, अनुपस्थिति एवं पोलियो वेक्सीन पीने के आधार पर घरों पर मार्किंग करेगें। जब तक शत प्रतिशत बच्चे प्रतिरक्षित ना हो जाएं अभियान जारी रहेगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |