ट्रक ड्राइवर से 300 ग्राम डोडा पोस्त बरामद,एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज

ट्रक ड्राइवर से 300 ग्राम डोडा पोस्त बरामद,एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज

हनुमानगढ संगरिया थाना पुलिस ने विधानसभा चुनाव को लेकर रतनपुरा कैंची से चौटाला रोड पर की गई नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक ड्राइवर से डोडा पोस्त बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए ट्रक ड्राइवर के खिलाफएनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।एसआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर मादक पदार्थों, अवैध हथियारों, अवैध शराब की तस्करी करने वाले अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेषअभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत संगरिया पुलिस थाना प्रभारी रामचन्द्र कस्वां की ओर से पुलिस टीम के साथ चौटाला बॉर्डर, रतनपुरा पर नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम ने ट्रक को रुकवाकर तलाशी ली। तलाशी के दौरान 300 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर कर्मपाल सिंह (49) पुत्र गुरबक्स सिंह जटसिख निवासी सी-83, अभिनंदन पार्क, नन्दनपुर पीएस डीवीजन नम्बर 1 जालंधर पंजाब को गिरफ्तार कर ट्रक जब्त किया। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में थाना प्रभारी रामचन्द्र कस्वां, हेड कॉन्स्टेबल राजवीर सिंह, कॉन्स्टेबल पूनमसिंह और नरेन्द्रसिंह शामिल रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |