
नोखा तहसील के 30 गांव अकाल प्रभावित घोषित, किसानों को एक ओर मौका





बंधाला, मुंजासर, कक्कू, ढिंगसरी, साठिका, धरनोक, भादला, सोभाना दावा, सीलवा, बिकासर, माडिया,जांगलू सहित 30 गांव आकाल प्रभावित घोषित
खुलासा न्यूज, बीकानेर। नोखा तहसील के 30 गांव अकाल प्रभावित घोषित किए है। प्रशासन ने सूखे और अकाल प्रभावित किसानों को पुन : एक ओर मौका दिया है। 31 जनवरी तक किसान अपने आधार कार्ड, बैंक डायरी, जन आधार की प्रति पटवारी को उपलब्ध करवा सकेंगे। यह जानकारी कानूनगों रामेश्वर लाल पूनिा ने दी है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |