
30 सब इंस्पेक्टर का तबादला, बीकानेर रेंज के सीआईडी सीबी होंगे कुलदीप




खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पुलिस विभाग ने एक संसोधन के साथ 30 सब इंस्पेक्टर श्रेणी के पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है। इस सूची में बीकानेर रेंज के सीआईडी सीबी कुलदीप वालिया को लगाया गया है। इसी तरह जितेंद्र कुमार स्वामी को भरतपुर रेंज से बीकानेर रेंज लगाया गया है।





