प्रदेश में खुलेंगे 30 नए राजकीय प्राथमिक विद्यालय - Khulasa Online प्रदेश में खुलेंगे 30 नए राजकीय प्राथमिक विद्यालय - Khulasa Online

प्रदेश में खुलेंगे 30 नए राजकीय प्राथमिक विद्यालय

खुलासा न्यूज,बीकानेर। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश में 30 नए राजकीय प्राथमिक विद्यालय खोले जाने के साथ ही 56 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों को उच्च प्राथमिक स्तर पर क्रमोन्नत किए जाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। विद्यालय क्रमोन्नयन और नवीन राजकीय प्राथमिक विद्यालय सत्र 2020-21 से प्रारंभ किए जाएंगे। इन स्कूलों में शैक्षणिक स्टाफ के पदों का आवंटन निदेशालय प्रारंभिक शिक्षा स्तर पर उपलब्ध रिजर्व पदों में से किया जाएगा। इन प्रस्तावित विद्यालयों में वांछित पदों की पूर्ति अधिशेष अध्यापकों के पदों से की जा सकती है। यदि अधिशेष अध्यापकों के पद उपलब्ध नहीं हैं और इन स्कूलों में प्र्याप्त नामांकन होता है तो नए पदों को सृजन के लिए प्रस्ताव की जानकारी निदेशालय को देनी होगी। जिससे राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद क्रमोन्नत विद्यालयों में निर्धारित मानदंड के मुताबिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए समग शिक्षा अभियान के तहत केंद्र सरकार को स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेज सके।
यहां खुलेंगे स्कूल
नए खोले जाने वाले 30 स्कूलों में से एक एक बूंदी,बाड़मेर,सवाई माधोपुर, भरतपुर, चित्तौडगढ़़ और दौसा में, तीन तीन डूंगरपुर, जैसलमेर, सीकर और जोधपुर, छह जयपुर, दो दो स्कूल चूरू, झालावाड़, नागौर में खोले जाएंगे। निदेशालय ने जालौर, जोधपुर, कोटा, नागौर, अजमेर, टोंक, उदयपुर और चित्तौड़ में एक एक, अलवर में 5,बाड़मेर में 7,बीकानेर में 3, धौलपुर और डूंगरपुर में 8, जयपुर में चार, जैसलमेर में पांच,झुंझुनू, प्रतापगढ़ और सिरोही में दो दो,श्रीगंगानगर में 8 स्कूलों को क्रमोन्नत किए जाने के आदेश जारी किए हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26