30 किलो अफीम और 10 लाख की नकदी जब्त, तीन गिरफ्तार

30 किलो अफीम और 10 लाख की नकदी जब्त, तीन गिरफ्तार

उदयपुर। चित्तौडग़ढ़ जिले में सीआइडी और क्राइम ब्रांच ने मादक पदार्थ की तस्करी को लेकर गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। जिले के रूद गांव के एक मकान में छापा मारा। यहां से 30 किलो 490 ग्राम अफीम बरामद करने के साथ दस लाख 84 हजार 777 रुपये की नकदी भी जब्त की है। तस्करी के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया और उनसे पूछताछ की जा रही है, वहीं उनके खिलाफ राशमी थाने में मामला दर्ज कराया गया है। सीआइडी-सीबी के उप अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ और उप अधीक्षक सूर्यवीर सिंह के निर्देशन तथा निरीक्षक राम सिंह के नेतृत्व में सीआइडी सीबी की टीम ने गुरुवार को चित्तौडग़ढ़ जिले के रूद गांव में दबिश की कार्रवाई को अंजाम दिया।
बताया गया कि बुधवार को मरमी माताजी क्षेत्र में सीआइडी-सीबी ने भीलवाड़ा जिले के राजू बंजारा तथा कर्मा बंजारा को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया था और जांच में उनके पास छह लाख 68 हजार रुपये नकद बरामद हुए। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह रूद गांव में मदन तेली से अफीम की खरीद करने जा रहे थे। उनके जरिए ही पता चला कि मदन तेली के पास अवैध रूप से बड़ी मात्रा में अफीम का स्टॉक है और वह बेचने की फिराक में है। जिस पर सीआइडी-सीबी की टीम मदन तेली के घर पहुंची। वहां से छह किलो 730 ग्राम अफीम बरामद हुई। जांच के दौरान उसके घर से चार लाख 16 हजार 777 रुपये की नकदी मिली, जिसके बारे में वह संतोषजनक जबाव नहीं दे पाया। जांच में यह भी पता चला कि मदन तेली और उसके परिजनों के नाम पर अफीम की खेती के दो पट्टे हैं।
इन दिनों अफीम पोस्त को चीरा लगाकर अफीम रस निकालने का कार्य चल रहा है। मदन तेली के मकान में रखी दोनों पट्टों की अफीम उपज की जांच की गई तो पट्टे की एकत्र अफीम से काफी अधिक मात्रा में अफीम मिली। अफीम उत्पादन के लिए अफीम पोस्त की खेती करने के लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन होना पाए जाने 23 किलो 760 ग्राम अफीम भी जब्त कर ली गई। इस प्रकार उसके घर से कुल 30 किलो 490 ग्राम अफीम तथा 10 लाख 84 हजार 777 रुपये की नकदी के अलावा उसकी दो बाइक भी सीआइडी-सीबी ने जब्त कर ली। टीम ने मदन तेली के अलावा उसके लिए काम करने वाले राजू बन्जारा व कर्मा बंजारा को भी मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |