
जोधपुर सिलेंडर ब्लास्ट कांड में अब तक 30 मौतें, मंत्री गुढ़ा बोले- मैं आपको कस्टडी में लेता हूं, चाहे पुलिस बुलाओ या डॉन





जोधपुर सिलेंडर ब्लास्ट कांड में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इतनी बड़ी घटना के बाद भी IOCL के एक भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। अधिकारियों के इस रवैये पर राजस्थान सरकार के सैनिक कल्याण राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा भड़क गए। वे शनिवार दोपहर करीब 2 बजे जयपुर के इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) के ऑफिस पहुंचे। वहां चीफ जनरल मैनेजर (CGM) को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा- तुम्हारी इंसानियत मर चुकी है, जिसे मैं आज जगाने आया हूं। आज मैं आपको कस्टडी में लेता हूं, अब आप चाहे किसी को भी बुला लो। पुलिस को बुलाओ या डॉन को। इतना ही नहीं। वे यहां तक बोले कि मैं राजस्थान सरकार का मंत्री कुर्सी को जूते पर रखता हूं।
जोधपुर गैस ब्लास्ट में अब तक 33 लोगों की जान जा चुकी है। कुल 17 घायल अभी भी महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से 8 आईसीयू में हैं। 9 सामान्य बर्न यूनिट वार्ड में एडमिट हैं। शुक्रवार को चंपा कंवर (40) पत्नी जब्बर सिंह ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। चंपा कंवर 60 फीसदी से अधिक झुलस गई थीं।


