यूजीसी की सूची में बीकानेर के भी 3 विश्वविद्यालय, कुलपति हैरान - Khulasa Online

यूजीसी की सूची में बीकानेर के भी 3 विश्वविद्यालय, कुलपति हैरान

यूजीसी की सूची में बीकानेर के भी 3 विश्वविद्यालय, कुलपति हैरान

बीकानेर ।विश्वविद्यालयों में लोकपाल की नियुक्ति को लेकर यूजीसी ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत जिन विश्वविद्यालयों ने अभी तक लोकपाल की नियुक्ति नहीं की है, उन्हें जल्द से जल्द नियुक्ति करने के लिए कहा है। साथ ही ऐसे विश्वविद्यालयों की सूची भी जारी की गई है। इसमें बीकानेर के महाराजा गंगासिंह विवि (एमजीएसयू), स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विवि (एसकेआरएयू) और राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विवि (राजुवास) का भी नाम शामिल है। हालांकि तीनों ही विश्वविद्यालयों का कहना है कि लोकपाल की नियुक्ति पहले ही कर दी गई है एमजीएसयू के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने सूची में एमजीएसयू का नाम होने पर कहा कि विवि ने दिसंबर में ही लोकपाल की नियुक्ति कर यूजीसी को भिजवा दी थी। यह सूची प्राप्त होने के बाद इसके संशोधन को लेकर यूजीसी को पत्र लिखा है।उम्मीद है, इसमें जल्द से जल्द सुधार किया जाएगा। एसकेआरएयू के कुलपति डॉ. अरुण कुमार का भी कहना है कि कृषि विवि में लोकपाल की नियुक्ति पहले ही कर दी गई है। राजुवास के कुलपति प्रो. सतीश के गर्ग ने बताया कि यूजीसी को विवि की ओर से फरवरी में लोकपाल की नियुक्ति की जानकारी दी गई थी। साथ ही मार्च में विजिट भी हो चुकी है। इसकी सूचना भी पहले ही अपडेट कर दी थी। यह दुखद है कि इसको अपडेट नहीं किया गया। इस लिस्ट को जल्द से जल्द संशोधित करके उपलोड करना चाहिए।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26