3 मंजिला मकान गिरा, परिवार के 10 की मौत, स्निफर डॉग से तलाश; मृतकों में 6 बच्चे भी

3 मंजिला मकान गिरा, परिवार के 10 की मौत, स्निफर डॉग से तलाश; मृतकों में 6 बच्चे भी

3 मंजिला मकान गिरा, परिवार के 10 की मौत, स्निफर डॉग से तलाश; मृतकों में 6 बच्चे भी

यूपी के मेरठ में शनिवार शाम हुए हादसे में अब तक 10 की मौत हो गई। मरने वालों में 6 बच्चे भी शामिल हैं। 5 लोगों का रेस्क्यू कर हॉस्पिटल भेजा गया है। 16 घंटे से रेस्क्यू जारी है। अभी मलबे में किसी के दबे होने की जानकारी नहीं है, लेकिन SDRF और NDRF की टीम ऑपरेशन में लगी है। टीम स्निफर डॉग्स की मदद से मलबे को हटाकर देख रही है कि कोई और तो नहीं दबा है। हादसा शनिवार शाम 5.15 बजे लोहिया नगर थाना क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी में हुआ था। 3 मंजिला घर ढह गया था। इसमें परिवार के 15 लोग दब गए थे। शुरुआती जांच में सामने आया कि तीन मंजिला बिल्डिंग 50 साल पुरानी थी। सिंगल पिलर पर खड़ी थी। पिलर कमजोर होने की वजह से हादसा हुआ। ADG डीके ठाकुर ने बताया- घर में 63 साल की नफीसा अपने 4 बेटों के परिवार के साथ रहती थीं। ग्राउंड फ्लोर पर डेयरी चलती थी, इसलिए कई भैंसें भी मलबे में दब गईं। बारिश के कारण रेनकोट पहनकर ही रेस्क्यू ऑपरेशन चला। रात 3 बजे के बाद रेस्क्यू रोकना पड़ा। मौके पर ADG डीके ठाकुर, कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे, IG नचिकेता झा, SSP विपिन ताडा सहित अन्य अफसर भी पहुंचे। DM दीपक मीणा ने बताया- रात करीब 1:30 बजे रेस्क्यू टीम ने 63 साल की महिला नफीसा उर्फ नफ्फो को निकाला। डॉक्टर ने नफीसा को मृत घोषित कर दिया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |