3 सगी बहनें इकलौते पति के लिए मिलकर रखती है करवा चौथ, दिया है राजा दशरथ का दर्जा

3 सगी बहनें इकलौते पति के लिए मिलकर रखती है करवा चौथ, दिया है राजा दशरथ का दर्जा

चित्रकूट: देशभर में जहां धूमधाम से करवा चौथ का पर्व मनाया गया वहीं उत्तर प्रदेश के चित्रकूट से एक पति-पत्नियों के प्रेम की अजीबो-गरीब मिसाल सामने आई है, जहां तीन सगी बहनों का पति एक ही इंसान है और तीनों मिलकर अपने इकलौते पति के लिए हर साल प्यार से करवा चौथ का व्रत भी रखती है.

आपको बता दे कि तीनों सगी बहनें है जिनका नाम शोभा, रीना और पिंकी है. ये सभी बहनें बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से पोस्टग्रेजुएट भी है. इतना ही नहीं तीनों पत्नीयां कहती है कि उनका पति राजा दशरथ है और वे उनकी रानियां है. हैरत की बात ये है कि तीनों की अपने पति से दो-दो संतानें है.

पड़ोसियों का कहना है कि उन्होनें कभी तीनों बहनों को पति के कारण झगड़ते हुए नहीं देखा है बल्कि वे सभी प्यार से रहती है. सभी बहनों का मानना है कि काली माता के वरदान स्वरुप मिली शक्ति के दम पर वे ऐसा करती है औऱ जो कोई स्त्री चाहे वह भी उन्हीं की भांति अपने पति को एक दिव्य आत्ना के रुप में पूज सकती है.

आज के जमाने में ऐसी कहानी कम ही देखने को मिलती है इसके बावजूद किसी के मन में तनिक भी ईर्ष्या भाव नहीं है बल्कि ये अजीबो-गरीब प्रेम लोगों के लिए अलग ही मिसाल बन गया है.

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |