
राजस्थान के 3 आरएएस आईएएस बने






जयपुर। राजस्थान के तीन आरएएस अधिकारी आईएएस में क्रमोन्नत हुए है। संघ सेवा आयोग की नई दिल्ली में हुई मीटिंग में निर्णय पर मोहर लगी। जिन अधिकारियों को पदोन्नती मिली वे है सत्यपाल मिढा, सुरेन्द्र सिंह, संजीण नैण, नरेन्द्र सिंह व योगेश गोयल। सत्यपाल मिढा को प्रोबेशनल आधार पर पदोन्नती दी गई है। यदि उन्हें एसीबी में दर्ज मामले में क्लीन चिट मिली तभी प्रमोशन प्रभावी होगा। यूपीएससी की बैठक में मुख्य सचिव निरंजन आर्य व डीजीपी एमएल लाठर भी मैजूद रहे।


