
बाइक फिसलने से पार्षद पति समेत 3 व्यक्ति घायल,2 गंभीर घायल जयपुर रेफर






नगर पालिका अध्यक्ष अमित ओसवाल ने बताया कि पार्षद पति हरीश उज्जवल साथियों के साथ गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के हस्त्रेड़ा से रेनवाल की ओर आ रहे थे। इसी दौरान रेनवाल इलाके के लालासर बागावास सड़क पर अचानक मवेशी आने से बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। इससे तीनों घायल हो गए। रेनवाल थाना प्रभारी उमराव सिंह ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना करके जांच शुरू कर दी है। वहीं, इस हादसे में रेनवाल नगरपालिका पार्षद कंचन देवी के पति हरीश उज्जवल और श्रवण कुमार रेगर गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको इलाज के लिए जयपुर के SMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, हादसे की सूचना मिलने पर रेनवाल नगरपालिका अध्यक्ष अमित ओसवाल भी मौके पर पहुंचे।
ये हुए घायल
श्रवण कुमार (36) पुत्र छगनलाल रेगर निवासी वार्ड नंबर 27 किशनगढ़ रेनवाल, हरीश कुमार उज्जवल (35) पुत्र कानाराम उज्जवल निवासी वार्ड नंबर 26 किशनगढ़ रेनवाल और संतोष कुमार (55) पुत्र लक्ष्मीनारायण रेगर निवासी वार्ड नंबर 27 किशनगढ़ रेनवाल घायल हो गए हैं। हस्त्रेड़ा गांव से तीनों एक बाइक पर सवार होकर रेनवाल लौट रहे थे। रेनवाल नगरपालिका पार्षद कंचन देवी के पति हरीश कुमार उज्जवल की हस्तेड़ा गांव में एक दुकान है, जहां पर यह दोनों लोग भी काम करते थे। ये तीनों दुकान से वापस लौट रहे थे।


