बाइक फिसलने से पार्षद पति समेत 3 व्यक्ति घायल,2 गंभीर घायल जयपुर रेफर

बाइक फिसलने से पार्षद पति समेत 3 व्यक्ति घायल,2 गंभीर घायल जयपुर रेफर

चौमूं  रेनवाल थाना इलाके में शनिवार देर रात को लालासर बागावास सड़क पर अचानक मवेशी आ जाने से बाइक सवार 3 जने अनियंत्रित होकर गिर गए। हादसे में बाइक सवार पार्षद पति समेत 3 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस की मदद से रेनवाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती करवाया गया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद 2 जनों की गंभीर हालत होने पर जयपुर के SMS अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

नगर पालिका अध्यक्ष अमित ओसवाल ने बताया कि पार्षद पति हरीश उज्जवल साथियों के साथ गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के हस्त्रेड़ा से रेनवाल की ओर आ रहे थे। इसी दौरान रेनवाल इलाके के लालासर बागावास सड़क पर अचानक मवेशी आने से बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। इससे तीनों घायल हो गए। रेनवाल थाना प्रभारी उमराव सिंह ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना करके जांच शुरू कर दी है। वहीं, इस हादसे में रेनवाल नगरपालिका पार्षद कंचन देवी के पति हरीश उज्जवल और श्रवण कुमार रेगर गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको इलाज के लिए जयपुर के SMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, हादसे की सूचना मिलने पर रेनवाल नगरपालिका अध्यक्ष अमित ओसवाल भी मौके पर पहुंचे।

ये हुए घायल
श्रवण कुमार (36) पुत्र छगनलाल रेगर निवासी वार्ड नंबर 27 किशनगढ़ रेनवाल, हरीश कुमार उज्जवल (35) पुत्र कानाराम उज्जवल निवासी वार्ड नंबर 26 किशनगढ़ रेनवाल और संतोष कुमार (55) पुत्र लक्ष्मीनारायण रेगर निवासी वार्ड नंबर 27 किशनगढ़ रेनवाल घायल हो गए हैं। हस्त्रेड़ा गांव से तीनों एक बाइक पर सवार होकर रेनवाल लौट रहे थे। रेनवाल नगरपालिका पार्षद कंचन देवी के पति हरीश कुमार उज्जवल की हस्तेड़ा गांव में एक दुकान है, जहां पर यह दोनों लोग भी काम करते थे। ये तीनों दुकान से वापस लौट रहे थे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |