2 कारों की भिड़ंत में 3 लोगों की मौत,एक गाड़ी सडक़ किनारे पलटी, दूसरी के भी परखच्चे उड़े; 3 गंभीर घायल

2 कारों की भिड़ंत में 3 लोगों की मौत,एक गाड़ी सडक़ किनारे पलटी, दूसरी के भी परखच्चे उड़े; 3 गंभीर घायल

हनुमानगढ। दो कारों में आमने-सामने की भिड़ंत में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा इतना भीषण था कि दोनों गाडिय़ों के परखच्चे उड़ गए। हादसा हनुमानगढ़ जिले के रावतसर थाना इलाके में हुआ।
थानाधिकारी अरुण चौधरी ने बताया कि रात करीब 12.30 बजे सूचना मिली कि रावतसर से आगे नोहर रोड पर 2 कारों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। सूचना मिलने के बाद हेड कॉन्स्टेबल बजरंग शर्मा टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। चक 4रू की तरफ जाने वाली रोड के पास 2 हरियाणा नंबर की कारें क्षतिग्रस्त हालत में मिली। स्विफ्ट कार सडक़ के एक किनारे पर पलटी हुई थी, जबकि टोयोटो इटियोस सडक़ के दूसरे किनारे क्षतिग्रस्त हालत में खड़ी थी।
2 ने मौके पर मौत, 1 ने अस्पताल में तोड़ा दम
थानाधिकारी ने बताया कि मौके पर मौजूद राहगीरों ने बताया कि दोनों गाडिय़ों में घायलों को रावतसर अस्पताल पहुंचाया गया है। इस पर पुलिस टीम अस्पताल पहुंची तो इंद्राज (38) पुत्र अमरसिंह निवासी रावतसर और ओमकार (41) पुत्र जयसिंह निवासी पन्नीवाली, सिरसा (हरियाणा) की मौत हो गई थी। दोनों कारों में बैठे चार अन्य घायलों कुलदीप, संदीप, संजय और साहिल को गंभीर हालत में हनुमानगढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। गंभीर घायल कुलदीप (22) पुत्र प्रेमाराम नायक निवासी रावतसर ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। तीनों मृतकों के शवों को रावतसर अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखवाया गया है।
तीन गंभीर घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
थानाधिकारी चौधरी ने बताया कि हादसे में साहिल पुत्र ओमकार, संदीप पुत्र ओमकार निवासी पन्नीवाली जिला सिरसा (हरियाणा) और संजय पुत्र गोपालराम निवासी रतनगढ़ (चूरू) घायल हो गए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है।
एक कार में बैठे थे पिता-पुत्र
थानाधिकारी ने बताया कि सिरसा (हरियाणा) निवासी ओमकार अपने बेटों साहिल और संदीप के साथ किसी निजी काम से जोधपुर की तरफ से जा रहा था, जबकि दूसरी कार में इंद्राज अपने पड़ोसी कुलदीप और रिश्तेदार संजय के साथ रावतसर से नोहर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान दोनों कारों की भिड़ंत हो गई। हादसे में मरने वाला इंद्राज चिनाई मिस्त्री का काम करता था, जबकि कुलदीप टेंट की दुकान पर काम करता था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |