टायर निकलने से बारातियों की कार पलटी, 3 लोगों की मौत

टायर निकलने से बारातियों की कार पलटी, 3 लोगों की मौत

टायर निकलने से बारातियों की कार पलटी, 3 लोगों की मौत

बाड़मेर। रात के अंधेरे के वो चार घंटे, जिसमें जिले में अलग-अलग हादसाें और आत्महत्या के मामलों में 6 लोगों की जान चली गई। इनमें सबसे बड़ा हादसा गिड़ा इलाके के सवाऊ पदमसिंह के पास हुआ। बारात की कार रावतसर से अठवालिया देचू जा रही थी। सवाऊ पदमसिंह के पास तेज रफ्तार कार से एक पिछला टायर निकल गया। इससे गाड़ी असंतुलित होने के साथ ही चार बार पलटी। हादसे में गाड़ी में सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। इसी तरह बिजराड़ थाना क्षेत्र के सरूपे का तला इलाके में घर से दस किमी. बाइक पर गए और फिर युवक-युवती ने पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने मफलर व युवती ने खुद के दुपट्टे से फंदा लगाया था। इसी तरह चौहटन क्षेत्र के मीठे का तला इलाके एक विवाहिता फंदे से झूल गई। सभी घटनाएं मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात 1 बजे से सुबह 5 बजे के बीच हुई। चार घंटों में जिले में 6 लोगों की मौत हो गई।

रफ्तार तेज होने से चलती कार का टायर निकला, तीन की मौत, चार घायल

गिड़ा क्षेत्र के सवाऊ पदमसिंह इलाके में बारातियों से भरी कार तेज रफ्तार होने से पीछे का टायर निकल गया। थानाधिकारी हुकमाराम ने बताया रावतसर से बारात जोधपुर के अठवालिया देचू जा रही थी। बारातियों का काफिला सवाऊ पदमसिंह के पास पहुंचा ही था कि तेज रफ्तार के कारण एक कार का पीछे वाला टायर निकल गया। इससे कार असंतुलित होने के साथ ही उछल कर चार बार पलटी खा गई। हादसे में कार में सवार अस्सी वर्षीय जीयाराम पुत्र डूंगरदास संत निवासी रावतसर, गंगदास पुत्र मूलदास संत 39 वर्ष व जोधदास पुत्र खुमाणदास संत 20 वर्ष निवासी रावतसर की मौत हो गई।

जबकि बालूदास पुत्र ओमप्रकाश, राजूदास पुत्र संजू दास, अशोक दास पुत्र पदमदास निवासी रावतसर व हितेश पुत्र गंगदास संत निवासी रानीवाड़ा घायल हो गए। हादसे की सूचना पर गिड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बायतु लाया गया। यहां से घायलों काे जोधपुर रेफर किया। परिजनों ने चालक की ओर से कार को तेज और लापरवाही पूर्वक चलाकर हादसा कारित करने की रिपोर्ट दी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |