Gold Silver

हथियारों के साथ 3 बदमाश गिरफ्तार,रात को पिस्टल लेकर घूम रहे थे, घबराए तो पुलिस ने दबोचा

हथियारों के साथ 3 बदमाश गिरफ्तार,रात को पिस्टल लेकर घूम रहे थे, घबराए तो पुलिस ने दबोचा
​​​​​​​श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर जिले के लालगढ़ जाटान और हिंदुमलकोट थाना क्षेत्र में 3 बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है। इनसे 2 पिस्टल और 1 मैगजीन जब्त किया गया है। ये बदमाश हथियार लेकर रात को सडक़ पर घूम रहे थे। इस दौरान पुलिस को देखकर घबराए तो पुलिस ने इन्हे दबोच लिया। दरअसल पुलिस को इलाके में युवकों के पास हथियार होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान पुलिस को देखते ही आरोपी घबरा गए। इस पर पुलिसकर्मियों ने तलाशी ली तो आरोपियों के पास हथियार बरामद हुए।
ईंट भट्टा के पास की कार्रवाई
लालगढ़ जाटान थाना क्षेत्र में नौ एलएलजी रोड पर ईंट भट्टा के पास रात को पुलिस को युवक के पास पिस्तौल और मैगजीन होने का पता लगा। एएसआई साहबराम ने टीम सहित कार्रवाई कर वहां से युवक अनूपगढ़ निवासी जगदीप सिंह पुत्र दिलावर सिंह और गांव सात एलसी निवासी भजनलाल पुत्र मामराज को गिरफ्तार किया।
दोनों आरोपियों से हो रही पूछताछ
वहीं हिंदुमलकोट रोड पर मंगलवार रात एएसआई सत्यप्रकाश ने पंजाब के मलोट जिले के सदर थाना क्षेत्र मिढा के रहने वाले अर्शदीप पुत्र गुरमेलसिंह को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों मामलों में आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। उनसे इस इलाके में पिस्तौल लाने के पीछे उनके इरादे के बारे में पता किया जा रहा है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी यह पिस्तौल कहां से लेकर आया है।

Join Whatsapp 26