जिले के 3 इंस्पेक्टर 8 एसआई व 16 एएसआई बदले, ट्रैफिक इंचार्ज विश्वजीत सिंह लगाया तो वहीं देवेन्द्र सिंह को कोतवाली एसएचओ लगाया

जिले के 3 इंस्पेक्टर 8 एसआई व 16 एएसआई बदले, ट्रैफिक इंचार्ज विश्वजीत सिंह लगाया तो वहीं देवेन्द्र सिंह को कोतवाली एसएचओ लगाया

श्रीगंगानगर।  जिला पुलिस में शनिवार को बड़ा बदलाव किया गया। एसपी आनंद शर्मा ने जिले में तीन इंस्पेक्टर, आठ एसआई और सोलह एएसआई स्तर के अधिकारियों के तबादले किए हैं। शहर के थानों में भी बदलाव हुआ है। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से कोतवाली एसएचओ लगाया गया है। विश्वजीत सिंह ट्रैफिक शाखा के नए इंचार्ज होंगे। रामचंद्र को पुलिस लाइन से श्रीबिजयनगर एसएचओ लगाया गया है।वहीं राम सिंहपुर एसएचओ एएसआई सुरजीत कुमार को पुरानी आबादी एसएचओ, पुरानी आबादी एसएचओ कश्यपसिंह को डीएसटी इंचार्ज, डीएसटी इंचार्ज दौलाराम को रामसिंहपुर एसएचओ, मुकलावा एसएचओ मलकीयतसिंह को पुलिस लाइन, प्रहलादचंद को अपराध शाखा से एसएचओ मुकलावा, एसआई रामभज को पुरानी आबादी थाने से सदर थाना के तहत रीको चौकी का इंचार्ज, एसआई राजकुमार को रीको चौकी इंचार्ज से पुरानी आबादी थाना तथा एसआई कल्पना को घड़साना के नई मंडी थाना से श्रीकरणपुर लगाया गया है।

सोलह एएसआई बदले

इसके अलावा एएसआई यशपाल सिंह को सूरतगढ़ सिटी थाने से रावाला थाने के तहत 365 हैड चौकी इंचार्ज लगाया गया है। केशव शर्मा को डीएसटी से लालगढ़ जाटान थाना के तहत गणेशगढ़ चौकी का इंचार्ज, गणेशगढ़ चौकी इंचार्ज विजेंद्र कुमार मीणा को राजियासर थाना के तहत थर्मल चौकी का इंचार्ज बनाया गया है। रावला थाना के एएसआई गुरदेव सिंह को श्रीकरणपुर, दारा सिंह को पुलिस लाइन से डीएसटी, जगमोहन को केसरीसिंहपुर से राजियासर, वेदप्रकाश को 365 हैड चौकी इंचार्ज से थाना रायसिंहनगर, सोहनलाल को पुलिस लाइन से मटीली राठान, सज्जनसिंह को राजियासर से नई मंडी घड़साना, धोलाराम को राजियासर से केसरीसिंहपुर, जगदीश कुमार को यातायात शाखा से पुलिस लाइन, गुल्लाराम को समेजा कोठी से पदमपुर, सुभाष को श्रीगंगानगर के सदर थाने से समेजा कोठी, रामकिशन को रायसिंहनगर से पुरानी आबादी, हरप्रीतसिंह को महिला थाना से अपराध शाखा और रमेश कुमार को सूरतगढ़ सिटी थाना से डीएसपी एससी एसटी सैल ऑफिस में लगाया गया है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |