फ्रेंड की शादी से लौट रहे 3 दोस्तों की मौत, मची चीख-पुकार

फ्रेंड की शादी से लौट रहे 3 दोस्तों की मौत, मची चीख-पुकार

भरतपुर के गोलपुरा रोड पर शुक्रवार की देर रात हुए हादसे में तीन युवकों की जान चली गई। इसके बाद उनके परिजनों का बुरा हाल है। तीनों युवक अपने दोस्त की शादी में गए थे। अच्छे से शादी अटेंड की और खाना खाकर लौट रहे थे। रास्ते में 860 कट्टों से भरा ट्रेलर तीनों दोस्तों के ऊपर पलट गया, जिससे तीन दोस्तों बॉबी (24), सोनू (25) ठाकुर और पुष्पेंद्र (25) की मौत हो गई। तीनों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

पुष्पेंद्र अपने माता पिता का अकेला लड़का था

चंदन सिंह ने बताया की पुष्पेंद्र उनका इकलौता लड़का था। चार बहनें उससे छोटी हैं। पुष्पेंद्र फाइनेंस का काम करता था। अकेला भाई होने की वजह से इतना लाड़ उसकी चार बहनें करते उससे ज्यादा वह उन्हें प्यार करता था। पुष्पेंद्र के पिता ने बताया की वह बिना घर पर किसी को बताए दोस्त की शादी में गया था। काफी रात होने के बाद जब पुष्पेंद्र घर नहीं लौटा तो पुष्पेंद्र के पिता ने फोन किया। किसी ने नहीं उठाया। कुछ देर बाद उसके दोस्त पिंटू को फोन किया। पिंटू ने फोन उठाया तो हादसे की जानकारी मिली। पिंटू ने रोते हुए बताया की भाई तो मर गया। पुष्पेंद्र के पिता आरबीएम अस्पताल पहुंचे। वहां बेटे का शव रखा हुआ था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |