
रेलवन ऐप से जनरल टिकट बुकिंग पर 3% की छूट, 14 जनवरी से लागू होगा ऑफर




रेलवन ऐप से जनरल टिकट बुकिंग पर 3% की छूट, 14 जनवरी से लागू होगा ऑफर
खुलासा न्यूज़। भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए रेलवन (RailOne) एप के जरिए अनरिजर्व्ड (जनरल) टिकट बुक करने पर किराए में 3 प्रतिशत डिस्काउंट देने की घोषणा की है। रेल मंत्रालय के अनुसार यह सुविधा 14 जनवरी 2026 से 14 जुलाई 2026 तक, यानी पूरे छह महीने तक लागू रहेगी। रेलवे ने मंगलवार (30 दिसंबर) को सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम (CRIS) को पत्र भेजकर सॉफ्टवेयर में आवश्यक बदलाव करने के निर्देश दिए हैं। खास बात यह है कि यह छूट केवल R-वॉलेट तक सीमित नहीं होगी, बल्कि UPI, डेबिट/क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग सहित किसी भी डिजिटल पेमेंट मोड से भुगतान करने पर यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल रेलवन एप पर R-वॉलेट से भुगतान करने पर 3 प्रतिशत कैशबैक की सुविधा पहले से ही उपलब्ध है, जो आगे भी जारी रहेगी। नई व्यवस्था के तहत डिजिटल पेमेंट पर सीधे 3 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा। ऐसे में 14 जनवरी से R-वॉलेट के जरिए टिकट बुक करने वाले यात्रियों को कुल 6 प्रतिशत तक की छूट का लाभ मिलेगा। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि यह विशेष डिस्काउंट केवल रेलवन एप पर ही मिलेगा। किसी अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या वेबसाइट से जनरल टिकट बुक करने पर यह छूट लागू नहीं होगी। रेलवे का उद्देश्य यात्रियों को आधिकारिक रेलवन एप के उपयोग के लिए प्रोत्साहित करना और रेलवे स्टेशनों पर टिकट काउंटरों पर लगने वाली भीड़ को कम करना है।




