
जयपुर-बीकानेर एनएच-11 पर करंट से पिता-पुत्र सहित 3 की मौत, होर्डिंग लगाते समय हुआ हादसा






जयपुर-बीकानेर एनएच-11 पर करंट से पिता-पुत्र सहित 3 की मौत, होर्डिंग लगाते समय हुआ हादसा
चूरू। होर्डिंग लगाते समय करंट लगने से पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा बुधवार शाम करीब छह बजे चूरू के रतनगढ़ में जयपुर-बीकानेर एनएच-11 पर जयपुर पुलिया के पास हुआ। रतनगढ़ थानाधिकारी सुभाष बिजारणिया ने बताया- रतनगढ़ में चूरू रोड पर परमाणाताल के पास वेल्डिंग का काम करने वाला कालूराम लुहार (50) जयपुर-बीकानेर एनएच-11 पर होर्डिंग लगा रहा था। कालूराम के साथ उसका इकलौता बेटा अनिल उर्फ अनुराग (21) और दुकान पर काम करने वाले सिमसिया निवासी मुकेश मेघवाल (25) भी था। हाईवे पर पिलर रोपकर क्रेन की सहायता से जब होर्डिंग को ऊंचा किया तो ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से लोहे का होर्डिंग टच हो गया, जिससे तीनों करंट की चपेट में आ गए। वहीं, क्रेन ड्राइवर घटना में बच गया। सूचना पर डीएसपी सतपालसिंह और थानाधिकारी सुभाष बिजारणियां भी मौके पर पहुंचे। तीनों को झुलसी हालत में रतनगढ़ के गवर्नमेंट जालान अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाए हैं।


