कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में भाग लेने जा रहे 3 परीक्षार्थियों की ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में भाग लेने जा रहे 3 परीक्षार्थियों की ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत

अलवर: प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (Rajasthan Police Constable) से पहले अलवर के राजगढ़ में बड़ा हादसा हो गया. अलवर जिले के राजगढ़ रेलवे स्टेशन पर गुरुवार रात को एक ट्रेन की चपेट (Train Accident) में आने से तीन अभ्यर्थियों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार राजगढ़ इलाके के रहने वाले तीन युवक पुलिस भर्ती परीक्षा में भाग लेने के लिए जयपुर जा रहे थे.

पुलिस ने बताया कि तीनों व्यक्ति एक लोकल ट्रेन में सवार होने के लिये प्लेटफार्म पर इंतजार कर रहे थे और उन्होंने तेजी से आ रही एक नॉन स्टॉप ट्रेन को लोक ट्रेन समझ लिया. तीनों युवक पैसेंजर ट्रेन में चढ़ने के लिए प्लेटफॉर्म से उतरकर रॉन्ग साइड ट्रेन में चढ़ने के लिए बीच वाली पटरी पर आ गए. ताकि पैसेंजर में भीड़ से बच कर दूसरी तरफ से चढ़ जाएंगे. लेकिन उस समय बीच वाली पटरियों से डबल डेकर स्पीड से आ गई. डबल डेकर का यहां कोई स्टोपेज नहीं है. इस कारण तीनों युवक डबल डेकर ट्रेन की चपेट में आ गए. टक्कर इतनी तेज थी कि युवकों के चिथड़े उड़ गए.

शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल के मुर्दाघर में रखा गया:
पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान बबलेश, विक्रम और लालजी के रूप में हुई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल के मुर्दाघर में रखा गया है. हादसे के वक्त सैकड़ों लोग स्टेशन पर मौजूद थे.

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |