Gold Silver

बीकानेर में अफीम के साथ 3 को किया गिरफ्तार, बोलेरो कैंपर ज़ब्त

खुलासा न्यूज़, बीकानेर । जिले में लगातार अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है । आज पूगल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अफीम के साथ 3 को गिरफ्तार किया है। सत्तासर से बज्जू सड़क पर यह कार्रवाई की है। पुलिस ने सड़क पर बोलेरो कैंपर आती हुई दिखायी दी। जिस पर पुलिस ने गाड़ी को रोककर पुछताछ की। पुछताछ के दौरान संतोषजनक जवाब नहीं देने पर तलाशी ली। तलाशी के दौरान गाड़ी से एक किलो चार सौ ग्राम अवेध अफीम मिली । पुलिस ने अफीम के साथ मनोज कुमार पुत्र बीरबलराम, राजाराम पुत्र गोरधनरान और गोपाल पुनिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से बोलेरो कैंपर गाड़ी को भी जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26