
शहर में आईपीएल सट्टा लगा रहे 3 आरोपियो को दबोचा







शहर में आईपीएल सट्टा लगा रहे 3 आरोपियो को दबोचा
श्रीग्रंगानर। श्रीगंगानगर जिले में जुआ-सट्टा जैसे अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने दो अलग-अलग कार्यवाही करते हुए आईपीएल पर सट्टा लगाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है वही एक अन्य कार्यवाही में ताश पर जुआ खेलते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन दोनों कार्यवाहियों में कुल 2,22,254 नकद राशि, एलईडी, लैपटॉप, टैबलेट, हिसाब की कॉपियाँ और चार मोबाइल फोन जब्त किए हैं।
महानिरीक्षक पुलिस एवं जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अपराधों की रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत डीएसटी प्रथम टीम ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। पुलिस थाना सादुलशहर के उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद व डीएसटी टीम ने एक रिसोर्ट में छापेमारी करते हुए तीन सट्टा बुकी चलाने वाले युवकों को दबोचा जिसमे रितेश गर्ग पुत्र मदनलाल (28) निवासी वार्ड नं. 7 सादुलशहर, बजरंग लाल पुत्र मदनलाल (43) निवासी वार्ड नं. 4, पदमपुर, धर्मपाल पुत्र मोहनदास (40) निवासी वार्ड नं. 43, अग्रसेन चौक जवाहरनगर, श्रीगंगानगर को आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से 24,254 नकद, एलईडी टीवी, लैपटॉप, टैबलेट, हिसाब-किताब की कॉपियाँ और चार मोबाइल फोन बरामद किए। इन आरोपियों के खिलाफ धारा 3/4 आरपीजीओ, 112 बीएनएस व आईटी एक्ट के तहत पुलिस थाना सादुलशहर में मामला दर्ज किया गया है।


