
महाजन पुलिस व एफएसटी टीम की संयुक्त कार्रवाई में 3.50 लख रुपए जप्त ,पुलिस ने दस कार्यवाही में साढ़े 43 लाख किए जब्त





महेश देरासरी
बीकानेर। महाजन थाना क्षेत्र में अर्जुनसर चेक पोस्ट पर एफएसटी टीम व महाजन पुलिस के संयुक्त कार्रवाई करते हुए 3.50 लाख रुपए जप्त किये। पुलिस ने अभी तक दस कार्य मे करीब चवालीस लाख रुपये जब्त किए है।
महाजन थानाधिकारी गणेश बिश्नोई ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देश पर चुनाव के मध्य नजर गहन नाकाबंदी करने के आदेश पर महाजन थाना क्षेत्र में निर्वाचन आयोग द्वारा गठित टीम एफ एस टी के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए सोमवार को अर्जुनसर चेक पोस्ट पर एक कार को रोका गया । तलाशी लेने पर गाड़ी में तीन लाख पचास हजार रुपए मिले। पूछताछ करने पर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया व उसके पास मिले रुपयों के बारे में कोई उचित हिसाब भी नहीं दे पाया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम विजयपाल निवासी नीमकाथाना बताया। पुलिस ने भारत माला पर कार्यवाही कर एक लाख रुपये जब्त किए है। पुलिस ने रुपए जप्त कर लिए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की ।


