ज्वेलरी की दुकान पर लगाई साढ़े तीन लाख की चपत

ज्वेलरी की दुकान पर लगाई साढ़े तीन लाख की चपत

ज्वेलरी की दुकान पर लगाई साढ़े तीन लाख की चपत
बीकानेर। कस्बे के समीपवर्ती गांव जैतपुर में असली ज्वेलरी लेकर बदले में नकली ज्वेलरी देकर करीब साढ़े तीन
लाख रुपए की ठगी करने का मामला दर्ज किया गया है। महाजन थाने में दर्ज मामले के अनुसार जैतपुर निवासी हरिप्रसाद सोनी ने बताया कि जैतपुर गांव में उसकी एक ज्वेलरी की दुकान पर है। जिसमें वह सोने चांदी का काम करता है और साथ ही रेडीमेड कपड़े का काम भी करता है। गत कई दिनों से दो पुरुष व एक महिला उनकी दुकान पर आ रहे थे। जिसके चलते उनसे थोड़ी बहुत पहचान भी हो गई थी। इसके चलते गत 21 अगस्त को वे तीनों आए और घरमें शादी है बोलकर कुछ सोने चांदी का सामान खरीदा और शादी के लिए कपड़े भी खरीदे। करीब साढ़े तीन लाख कीखरीदारी के बाद जब परिवादी ने पैसे मांगे तो उन्होंने कहा हमारे पास पैसे तो नहीं है।मगर यह पुरानी ज्वेलरी है जिसे आप रख लो। परिवादी ने वह ज्वेलरी रख ली और बजाज फाइनेंस में ज्वेलरी गिरवी रखकर फाइनेंस करवा लिया। गत 5 सितंबर को बजाज फाइनेंस कंपनी से फोन आया किजो आपने ज्वेलरी रखी है वह नकली है। आपने हमारे साथ फ्रॉड किया है। इसकेबाद परिवादी ने उन अज्ञात लोगों को फोन किया तो उनका फोन लगातार आज दिनांक तक स्विच ऑफ आ रहा है। सोमवार को रिपोर्ट देकर उक्त अज्ञात लोगों के खिलाफ ठगी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |