एक घर से 3.30 लाख रुपए और सोने-चांदी के जेवर चोरी

एक घर से 3.30 लाख रुपए और सोने-चांदी के जेवर चोरी

बीकानेर। बीकानेर में चोरियां रुकने का नाम नहीं ले रही है। शहर में हर रोज हो रही चोरियों के बाद अब गांवों में भी ये घटनाएं बढ़ गई है। पिछले दिनों पूगल के दो घरों में एक ही रात में चोरी के बाद अब अर्जुनसर और जामसर में चोरी की बड़ी घटनाएं सामने आई है। दो घरों में चोरी करके चोर 3 लाख 30 हजार रुपए ले गए। नगदी के साथ ही लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण चोरी हो गए। वहीं जामसर में घर के अंदर खड़ी कैम्पर गाड़ी को दूसरी गाड़ी से टोचन करके ले गए। पुलिस दोनों मामलों में अब छानबीन कर रही है।
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक महाजन थाना क्षेत्र के अर्जुनसर गांव में रहने वाले त्रिलोकचंद जाट ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि उसके व पड़ौसी के घर में रखे करीब तीन लाख तीस हजार रुपए नगद चोरी हो गए हैं। इसके अलावा दोनों घरों में रखे सोने-चांदी के सामान भी चोरी हो गए। इसमें सोलह तौला सोने के आभूषण और सात सौ ग्राम चांदी के जेवर शामिल है। वहीं जामसर थाना क्षेत्र के धोलरा फांटा में घर में खड़ी कैम्पर गाड़ी को चोर ले गए। इस गाड़ी को ले जाने के लिए चोर अपने साथ दूसरी गाड़ी लाए थे और कैम्पर को उससे टोचन करके ले गए। गाड़ी में एक लाख रुपए भी पड़े थे जो चोर ले गए। इससे पहले पूगल के वार्ड सात और नौ में एक ही रात में चोरी हुई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |