
मन्दिर तोडने को लेकर हुआ जमकर विरोध अधिकारियों ने समझाइश कर मामला शांत करवाया, देखे वीडियों






बीकानेर। जिला प्रशासन की ओर से अतिक्रमियों पर शिकंजा कसते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को अंजाम देते हुए शनिवार सुबह रानीबाजार स्थित राजकीय बालिका उमा विद्यालय गुरूद्वारा परिसर में बने अतिक्रमण को हटाया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर अरूण प्रकाश शर्मा की अगुवाई में अतिक्रमण हटाने पहुंचे प्रशासनिक अमले ने अतिक्रमण को ध्वस्त किया। बताया जा रहा है कि स्कूल परिसर में दो अलग अलग जनों ने अतिक्रमण कर रखा है। जिसकी शिकायत लंबे समय से जिला प्रशासन को की हुई थी
https://youtu.be/keS2gmPVO0o
जिसके बाद प्रशासन की ओर से कार्यपालक मजिस्ट्रेट लगाया गया और उनके दिशा निर्देश में आज यह अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारी,नगर निगम व नगर विकास न्यास के अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान स्कूल परिसर में बने मंदिर को तोडऩे की कार्यवाही का हिन्दु संगठनों ने विरोध किया। जिसके बाद प्रशासन के अधिकारियों ने साधू संतों व हिन्दु संगठनों के पदाधिकारियों से समझाइश करते हुए मंदिर न तोडऩे की बात कही। तब जाकर मामला शांत हुआ। ने इसे न तोडऩे का फैसला लिया।


