Gold Silver

अवैध पिस्तौल 4 कारतूसों सहित दो जनो को पुलिस.ने दबोचा

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम में आजकल पुलिस की सक्रियता काबिले तारीफ है। आज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अवैध पिस्तौल और 4 राउंड कारतूस के साथ 2 जनों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली की दो बदमाश गांव सोनियासर गोदारान में अवैध हथियारों के साथ किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सोनियासर गोदरान निवासी हजारीराम महिया को अवैध देशी पिस्तौल और तोलाराम जाट को 4 राउंड गोलियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जिसकी जांच में पता लग पाएगा की आरोपी ये अवैध हथियार कहां से लाए और किस गैंग से जुड़े हुए हैं.? पुलिस कार्रवाई जारी है।
ये रहें कार्रवाई में शामिल।
थानाधिकारी वेदपाल शिवराण की अगुवाई में की गई कार्रवाई में हेड कांस्टेबल सेवाराम, कांस्टेबल पुनीत, दीपेंद्र, कमलेश, पवन, लेखराम, अनिल, सुभाष शामिल रहें। मामले की जांच की जा रही है

Join Whatsapp 26