अल सुबह पुलिस की गाडियो से शहर मे हड़कंप, एसपी की 95 टीमो ने आनंदपाल व रोहित गोदारा गैंग सहित 34 बदमाशों को हथियारों बुलेफ प्रूफ जैकेट सहित पकड़ा,देखें विडियों

अल सुबह पुलिस की गाडियो से शहर मे हड़कंप, एसपी की 95 टीमो ने आनंदपाल व रोहित गोदारा गैंग सहित 34 बदमाशों को हथियारों बुलेफ प्रूफ जैकेट सहित पकड़ा,देखें विडियों

बीकानेर पुलिस की बडी कार्यवाही

बीकानेर पुलिस की बडी कार्यवाही अपराधिक गैंगों के सक्रिय सदस्यों पर किया गया कानूनी प्रहार बीकानेर पुलिस ने पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे गैंग्स के अपराधिक सक्रिय सदस्यों केविरूद्ध कानूनी कार्यवाही के तहत दी गयी दबिशे बीकानेर पुलिस के 95 टीमों के द्वारा उक्त कार्यवाही को दिया गया अंजाम जिसमें 500पुलिसकर्मी व अधिकारी व 60 पुलिस की गाडियां रही शामिलबीःबीकानेर पुलिस द्वारा आज पांच एनडीपीएस के प्रकरण, 151/110 सीआरपीसी के तहत 34 बदमाश लोगों को किया गया गिरफ्तार, अलग-अलग गैंगो के 32 लोगों से की गयी पूछताछ, वितीय स्त्रोत, मित्र मंडली, सोशल मीडीया अकाउंटस के बारे में जुटायी जा रही है जानकारी, उक्त कार्रवाई में 4 स्थाई वारंटियों को किया गया गिरफतार, 12 गाडियां जब्त की गयी, नोखा में एक प्रकरण में फरार आरोपी को किया गया गिरफतारआनन्दपाल गैंग के सदस्य राजूसिंह को अवैध हथियारों व जिंदा कारतूसों व बुलेट प्रूफ जैकेट के साथ गिरफतार ।रा जस्थान के गैंगस्टर आनन्दपालसिंह ने फरारी के दौरान राजूसिंह को दिये थे उक्तअ वैध हथियार व बुलेट प्रूफ जैकेट रोहित गोदारा गैंग के खास गुर्गा हरिओम रामावत को अवैध पिस्टल के साथ किया गिरफतार, सीकर के राजू ठेहट मर्डर के बाद से था रूहपोश

मोनू गैंग के सक्रिय सदस्य सुखदेव धवल को भारी अवैध शराब के साथ किया गिरफतार

टीमों का कार्य व भुमिका :- पुलिस मुख्यालय जयपुर के द्वारा अपराधिक गैंगो के सक्रिय सदस्यों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने हेतू निर्देशित किया गया था जिसपर श्रीमान ओमप्रकाश आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस रेंज बीकानेर के द्वारा तेजस्वनी गौतम आईपीएस पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशन में बीकानेर जिले में कुल 95 पुलिस टीमों का गठन कर कार्रवाई करने बाबत निर्देश दिये थे जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक बीकानेर के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री हरिशंकर आईपीएस के साथ गठित की गयी टीमों को ब्रिफ कर स्वयं के निर्देशन में आज दिनांक 19.03.2023 को अलसुबह कुल 95 बदमाशों के ठिकानों पर दबिशें दी गयी। जिसमें निम्न कार्रवाईयां हुई –

आनन्द पाल गैंग के सक्रिय गैंग के विरूद्ध की गयी कार्रवाई:- आज दिनांक 19.03.2023 को अपराधिक गैंगो के सक्रिय सदस्यों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई के क्रम में श्रीमान हरिशंकर अतिरिक्त.
पुलिस अधीक्षक बीकानेर शहर बीकानेर को गजनेर ईलाके में आनन्दपाल गैंग सक्रिय सदस्य के पास भारी मात्रा में हथियार, कारतूस मिलने की सूचना मिली थी। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर के द्वारा हैडकानि दीपक यादव व डीएसटी टीम को डवलप करने हेतू निर्देशित किया जिस पर उक्त टीम के द्वारा उक्त सूचना डवलप कर गजनेर थानाधिकारी श्री धर्मेन्द्र सिंह उनि को उक्त सकिय सदस्य के बारे में इनपुट दिया गया जिस पर गजनेर थानाधिकारी द्वारा आज दिनांक 19. 03.2023 को गोलरी निवासी राजूसिंह को अवैध हथियारों व जिंदा कारतूसों के साथ गिरफतार किया गया। राजूसिंह से यह तथ्य सामने आये है कि आनन्दपाल ने उक्त हथियार व बुलट प्रूफ जैकेट फरारी के वक्त राजूसिंह के पास सुरक्षित रखे थे तब से उक्त अवैध हथियार व बुलेट प्रूफ जैकेट का उपयोग राजूसिंह करता आया है राजूसिंह के विरूद्ध अनेक अपराधिक प्रकरण पूर्व से दर्ज है। बरामदगी:- एक पिस्टल, एक रिवॉल्वर मय दो जिंदा कारतूस, एक 12 बोर बंदूक मय 42 जिंदा कारतूस, दो 22 गन व एक एयर गन व बुलट प्रूफ जैकेट किया बरामद ।

मोनू गैंग के सक्रिय गैंग के विरूद्ध की गयी कार्रवाई- बीकानेर जिले में मोनू गैंग के सक्रिय सदस्य सुखदेव धवल जिसके विरुद्ध कुछ दिन पूर्व ही पुलिस अधीक्षक महोदया बीकानेर के द्वारा हिस्ट्रीशीट खोलने के आदेश दिये थे, जिसके ठिकाने पर आज सुबह दबिश देने पर भारी मात्रा में अवैध शराब मिली है जिसके विरूद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज किया जा रहा है। उक्त सुखदेव धवल रोहित गोदारा गैंग, गुठली गैंग वगैरहा के लगातार सम्पर्क में रहा है, सुखदेव धवल के विरूद्ध अनेक गंभीर पवृति के अपराधिक प्रकरण दर्ज है। उक्त कार्रवाई पर थानाधिकारी श्री ईश्वरसिंह पु.नि के द्वारा मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय सदस्यों के विरूद्ध की गयी कार्रवाइ – बीकानेर जिले में आज सुबह रोहित गोदारा गैंग के अनेक सकिय सदस्यों के ठिकानों पर पुलिस टीमों के द्वारा दबिश दी गयी थी. इसी क्रम में गंगाशहर के अव्वल दर्जे के बदमाश हरिओम रामावत जो कि गंभीर मारपीट, अपहरण. फायरिंग करने, फिरौती वसूलने, गैंग ऑपरेट करने का गंभीर अपराध करता रहा है, को अवैध पिस्टल मय चार राउण्ड के साथ गिरफतार किया गया है। हरिओम रामावत पूर्व में जयपुर में आर्म्स एक्ट मामले में अपनी गैंग के सदस्यों के साथ गिरफतार हुआ था। हरिओम रामावत राजू ठेहट मर्डर के बाद से लगातार अपनी उपस्थिति छिपाये हुआ था तथा लगातार अलग-अलग दूर राज्यों में जाकर अपनी गैंग के सदस्यों के साथ छिप रहा था जिसकी पुलिस लगातार सरगर्मी से पीछा कर रही थी। हाल ही में राजस्थान में उक्त गैंग के द्वारा की गयी अपराधिक वारदातों में हरिओम रामावत की संदिग्ध भूमिका को देखते हुये अनुसंधान किया जा रहा है। हरिओम रामावत के विरूद्ध गैंग के सक्रिय सदस्य होने पर आर्म्स एक्ट के नवीन संशोधन के तहत गंगाशहर थानाधिकारी श्री नवनीत उनि के द्वारा मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।


.

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |