Gold Silver

12 साल के लडक़े के लिए लकड़ी काटना पड़ा महंगा, गई जान

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ थाना क्षेत्र में एक 12 वर्षीय लडक़े के लिए कुल्हाड़ी मौत बनकर आई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के बिग्गाबास में प्रताप बस्ती निवासी तिलोकचंद स्वामी का 12 वर्षीय बेटा राकेश अपने ही घर मे कुल्हाड़ी से लकड़ी काट रहा था। तभी कुल्हाड़ी का नुकीला लोहे का हिस्सा उछल कर उसे ही लग गया। राकेश को आई चोट के बाद परिजन उसे हॉस्पिटल लेकर आये। जहां से उसे बीकानेर रेफर कर दिया गया। बीकानेर में दौराने इलाज मंगलवार रात को बालक की मृत्यु हो गई।

Join Whatsapp 26