बडी खबरः भदौरिया की जगह शर्मा होगे सीओ सीटी, 82 उप पुलिअधीक्षको के तबादले

बडी खबरः भदौरिया की जगह शर्मा होगे सीओ सीटी, 82 उप पुलिअधीक्षको के तबादले

बीकानेर। राजस्थान के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने एक आदेश जारी कर 82 पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारियों के तबादले किये है। इसमें से बीकानेर से 6 अधिकारियों को इधर उधर किया गया है। सीओ सिटी पवन भदौरिया को सीओ सरदारशहर लगाया गया है और सरदारशहर के सीओ हिमांशु शर्मा को बीकानेर सीओ सिटी पद पर स्थानान्तरित किया गया है। इसी तरह रमेश माचरा को उप अधीक्षक जीआरपी, सुभाष चन्द्र पूनिया को सहायक कमाण्डेन्ट दसवीं बटालियन, सुखदेव सिंह को उप अधीक्षक एससी-एसटी सैल, मजीद खान को उप अधीक्षक आबकारी में लगाया गया है। वहीं आदेशों की प्रतीक्षा में बैठे दीपचंद सहारण को सीओ सुजानगढ लगाया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |