Gold Silver

REET में बीकानेर से 29 हजार स्टूडेंट्स, पुलिस अलर्ट

26 सितम्बर को प्रदेशभर में हो रही राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET-2021) परीक्षा में अकेले बीकानेर से 29 हजार अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं। इतनी बड़ी संख्या में परीक्षा के लिए जिले में 97 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं। परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर निगरानी रखी जा रही है। परीक्षा केंद्रों के आसपास के पुलिस थानों को भी अलर्ट किया गया है।

जिला समन्वयक डॉ. बिट्‌ठल बिस्सा ने बताया कि जिले में परीक्षा के सफल आयोजन हेतु 97 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गए हैं, जिनमें 29 हजार से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। राज्य सरकार द्वारा रीट परीक्षा के आयोजन के लिए प्रत्येक जिले में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में परीक्षा संचालन समिति का गठन किया गया है।

Join Whatsapp 26