बीकानेर में आज 29 नए कोविड पॉजिटिव केस, एक की मौत

बीकानेर में आज 29 नए कोविड पॉजिटिव केस, एक की मौत

– 29 नए केस के साथ एक्टिव केस हुए 129, अब तक कुल 224 पॉजिटिव

– आंत में कैंसर से ग्रसित 42 वर्षीय कोविड पॉजिटिव व्यक्ति की मृत्यु

खुलासा न्यूज, बीकानेर। गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों के लिए कोरोना मुश्किलें पैदा कर रहा है। शनिवार रात को पीबीएम अस्पताल में उपचार रत रामपुरा बस्ती निवासी 42 वर्षीय कोविड पॉजिटिव व्यक्ति की मृत्यु हो गई। उन्हें आंत का कैंसर था। डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता ने मृतक के घर जाकर परिवार को वस्तुस्थिति से अवगत करवाया और आसपास के क्षेत्र में कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर के लिए घर-घर समझाईश की। इसी के साथ बीकानेर जिले के निवासी 2 कोविड पॉजिटिव व्यक्तियों की मृत्यु वर्तमान लहर में हो चुकी है। श्री बालाजी, नागौर निवासी एक 90 वर्षीय कोविड पॉजिटिव महिला की भी मृत्यु हुई है जो गत माह से पीबीएम अस्पताल मे विभिन्न बीमारियों के चलते भर्ती थी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पवार ने बताया कि पहले से गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों को विशेष रूप से कोरोना संबंधी गाइडलाइन की पालना करनी चाहिए। मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर का उपयोग जरूरी है। उन्होंने बताया कि शनिवार को 462 आरटी पीसीआर सैंपल की जांच हुई जिसमें से 29 कोविड पॉजीटिव पाए गए। इनमें से दो व्यक्ति पहले से पीबीएम अस्पताल के विभिन्न वार्ड में उपचार रत हैं जबकि एक व्यक्ति रेलवे हॉस्पिटल में भर्ती है। शेष सभी सामान्य है और घर पर ही आइसोलेट हो गए हैं। समस्त संबंधित अस्पताल प्रभारियों द्वारा घर घर जाकर पॉजिटिव व्यक्तियों के परिवारों को कोरोना गाइडलाइन समझाई जा रही है। आमजन को भी सतर्क रहने की आवश्यकता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |