आज फिर आएं 29 नये मामले,आंकड़ा पहुंचा 1034

आज फिर आएं 29 नये मामले,आंकड़ा पहुंचा 1034

जयपुर। राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव केसों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है । प्रदेश में पॉजिटिव केसों का आंकड़ा एक हजार पार कर गया है । यहां अब तब कुल 1034 सामने आ चुके हैं।
बुधवार सुबह प्रदेश में 29 नये मामले सामने आए, इनमें से 15 जयपुर के,7 जोधपुर, 7 कोटा में मामले शामिल है। महाराष्ट्र,दिल्ली और तमिलनाडु के बाद राजस्थान में सबसे अधिक पॉजिटिव केस सामने आ रहे रहे हैं । अब तक कोरोना से 11 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश के 33 में से 25 जिलों में कोरोना संक्रमण फैल चुका है ।जयपुर कोरोना का सबसे बड़ा केंद्र बन चुका है।
जिलावार पीडि़तों की सूची
जयपुर में 468,जोधपुर में 102,कोटा में 64,टोंक में 59,बांसवाड़ा में 59,बीकानेर में 34,झुंझुनूं में 32,चूरू में 14,दौसा में 11,भरतपुर में 20,अजमेर व डूंगरपुर में 5-5,अलवर में 7,धौलपुर व बाड़मेर में 1-1,करौली में 3,पाली,सीकर,प्रतापगढ़ व हनुमानगढ़ में 2-2,उदयपुर में 4,नागौर में 7,झालावाड़ में 15 एवं ईरान से एयरलिफ़्ट कर जोधपुर व जैसलमेर सेना के वेलनेस सेंटर में रह रहे 54 पॉजिटिव शामिल है ।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |