Gold Silver

फर्जीवाड़ा कर 29 लाख रुपए हड़पे, चार लोग नामजद

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जमीन के मामले में फर्जीवाड़ा कर 29 लाख रुपए हड़पने का मामला सदर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। इस संबंध में उदयरामसर निवासी दीनदयालसिंह यादव ने पुलिस को लिखित रिपोर्ट देते हुए विवेक नगर बीकानेर निवासी ओंकारमल यादव, चारणवाला निवासी साहबराम, ओडो का मोहल्ला गजनेर निवासी पोकरराम व गजनेर निवासी बाबूलाल के खिलाफ सदर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि आरोपियों द्वारा फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उसकी पुत्रियों के नाम फर्जी इकरारनामा व मुख्त्यारनामा कर उसकी पुत्रियों से 29 लाख रुपए हड़प लिये। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp 26