महिला की हत्या के 29 दिन बाद नाले में मिला सिर, पति ने काटकर फेंका था, पैर के हिस्से अभी तक हैं गायब

महिला की हत्या के 29 दिन बाद नाले में मिला सिर, पति ने काटकर फेंका था, पैर के हिस्से अभी तक हैं गायब

अलवर. जिले के भिवाड़ी Bhiwadi) इलाके में गत माह महिला की निर्दयतापूर्वक की गई हत्या (Murder) के 29 बाद आज उसका सिर  एक नाले से बरामद किया गया है. इस महिला कोमल गुप्ता की हत्या उसके ही पति अमित गुप्ता ने अवैध संबंधों के शक के चलते की थी. बाद में अमित ने अपनी पत्नी कोमल के शव के टुकड़े-टुकड़े (Pieces) कर उसे अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया था. शव के टुकड़े बरामद होने के कारण पहले महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई थी. लेकिन पुलिस ने जांच के बाद दो दिन पहले ही उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है. अब उसकी निशानदेही पर कोमल का सिर पुलिस बरामद कर पाई है.

डॉग स्क्वायड का भी सहारा लिया गया
पुलिस के अनुसार हत्या की शिकार हुई कोमल का सिर भिवाड़ी के औद्योगिक क्षेत्र में नाले में पड़ा मिला है. अभी तक महिला पैर के हिस्से गायब हैं. पुलिस उन्हें भी ढूंढने में लगी है. शव के शेष हिस्से पुलिस ने पहले बरामद कर लिये थे. इस मामले में पुलिस जब कड़ी से कड़ी जोड़कर आरोपी अमित गुप्ता तक पहुंची और उससे पूछताछ की तब कोमल के सिर का सुराग लग पाया. बुधवार को पुलिस ने अमित गुप्ता की निशानदेही पर कोमल का सिर हत्या के 29 दिन बाद बरामद कर लिया है. इसके लिये डॉग स्क्वायड का भी सहारा लिया गया.

14 अगस्त को पुलिस को मिले थे शव के टुकड़े
उल्लेखनीय है कि गत 14 अगस्त को भिवाड़ी पुलिस को अलग-अलग जगहों पर कोमल गुप्ता के शव के टुकड़े मिले थे. लेकिन उसके सिर और पैर गायब थे. बाद में पुलिस ने जब सबूतों की कड़ी से कड़ी जोड़कर इस मामले में उसके पति अमित को गिरफ्तार किया तो उसने अपनी पत्नी की हत्या करना स्वीकार कर लिया. तब जाकर महिला की शिनाख्त हुई थी. अमित अपनी पत्नी पर अवैध संबंधों को लेकर शक करता था. इसी शक के चलते उसने 12 अगस्त की रात को कोमल को पहले जबर्दस्ती भांग की गोली खिलाकर बेहोश कर दिया था. बाद में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. फिर बड़ा चाकू लेकर शव के कई टुकड़े करके अलग-अलग जगहों पर फेंक दिये थे

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |