Gold Silver

बीकानेर में 24 कौवें, 4 कबूतर सहित 29 पक्षियों की मौत

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में बर्ड फ्लू का खतरा लगातार बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में 28 और पक्षियों की मौत हो गई है। अभी भी कौवों की मौत अन्य पक्षियों की तुलना में अधिक हो रही है। उपवन संरक्षक वी.एस जोरा ने बताया कि बुधवार को 24 कौवों की मौत विभिन्न क्षेत्रों में हुई है। वहीं चार कबूतर व एक अन्य पक्षी की मौत हो गई।
जोरा ने बताया कि बीकानेर के उन सभी क्षेत्रों में मृत पक्षियों का पता लगाया जा रहा है, पानी एकत्र होता है और जहां विदेशी पक्षियों का जमावड़ा हो रहा है। अब तक कोई विदेशी पक्षी मृत अवस्था में नहीं मिला है। इससे स्पष्ट है कि विदेशी पक्षियों में यह रोग अभी नहीं फैला है।जोरा ने बताया कि मंगलवार को 18 कौओं व चार कबूतरों की मौत हुई थी। बीकानेर के लूणकरनसर, जयनारायण व्यास कॉलोनी, खाजूवाला, जामसर, नागणेचीजी मंदिर, कांकड़वाला, केसरदेसर, गजनेर, नापासर, खारी चारणान, महाजन, मान्याणा, आडसर बास में मृत पक्षी मिल रहे हैं। बीकानेर में अब तक किसी भी मृत पक्षी में बर्ड फ्लू की पुष्टि वन विभाग की ओर से नहीं की गई है।

Join Whatsapp 26