
28 वर्षीय युवक नहर में डूबा, पुलिस मौके पर पहुंची






बीकानेर. खाजूवाला के आईजीएनपी नहर में 28 वर्षीय युवक डूब गया। कल शाम छह बजे युवक नहर में गिरा था। रावला के दो पीएसडी निवासी जसविंदर सिंह नहर में डूब गया। आईजीएनपी नहर के 507 के पास हादसा हुआ। सूचना मिलने के बाद छत्तरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची।


