[t4b-ticker]

अभी अभी आए 28 पॉजिटिव मरीज इन इलाकों से

बीकानेर। मंगलवार सुबह पहली रिपोर्ट में 28 पॉजिटिव मरीज सामने आए है। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि 28 पॉजिटिव मरीज इन इलाकों से आए है। 8 बीछवाल, समता नगर, नोखा वार्ड नंबर 7 से 2, वार्ड नंबर 15 से 2, एमएम स्कूल के पास से 2, विश्वकर्म गेट के अंदर, जस्ससूर गेट, तेलीवाड़ा चौक से 2, इंटर हॉस्टल, बारह गुवाड़ा, एमडीवी कॉलोनी, गंगाशहर से 3, रानीबाजार, उस्ताबारी से 1 मरीज सामने आए है।

Join Whatsapp